BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा: पढ़िए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा फाइनल हो गया है 20 अगस्त दोपहर 12:30 बजे जेपी नड्डा हल्द्वानी पहुंचेंगे जिसके बाद 2:00 बजे से 3:00 बजे तक प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की बैठक लेंगे और 3:15 से 4:15 तक विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, ब्लाक प्रमुख के साथ बैठक करेंगे।

इसके अलावा 4:15 से 4:30 तक का समय आरक्षित रखा गया है, तथा 4:30 बजे से 5:30 बजे तक विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों, मीडिया, सोशल मीडिया, वॉलिंटियर के साथ संवाद करेंगे, इसके अलावा 5:45 से 7:00 बजे तक मंत्री गणों और समितियों की बैठक करेंगे,

जिसके बाद अगले दिन 21 अगस्त को सुबह 10:00 बजे पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करेंगे, 11:30 बजे से 12:30 बजे तक मंडल की बैठक लेंगे और 12:45 से 1:45 तक कोर ग्रुप की बैठक होगी और 2:30 बजे से 4:00 बजे तक टोली बैठक होगी जिसके बाद शाम 4:00 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली को प्रस्थान करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें