लालकुआं- विधानसभा सीट से भाजपा नेता पवन चौहान ने ठोकी दावेदारी , बताया अपना विजन
लालकुआं। वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने लालकुआं विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी की है। यहां अंबेडकर पार्क में मंगलवार को चौहान ने पत्रकार वार्ता में यह बात कही। भाजपा नेता पवन चौहान ने 2012 और 2017 में भी दावेदारी की थी हालांकि तब टिकट नहीं मिल पाया था।
मंगलवार को यहां अंबेडकर पार्क में पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता पवन चौहान ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने उनके टिकट पर मुहर लगाई तो वह पार्टी के लिए जीत हासिल कर लालकुआं विधानसभा को बेहतर विधानसभा बनाएंगे जिसके लिए उन्होंने एक विजन बनाकर उस पर कार्य किया है।
श्री चौहान ने कहा कि वे भाजपा के सच्चे सिपाही हैं तथा उन्होंने 2012 तथा 2017 में लालकुआं विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दावेदारी करी थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सच्चे सिपाही होने के नाते उन्होंने तन मन के साथ घोषित प्रत्याशी के साथ खड़े रहे थे लेकिन इस बार फिर वह लालकुआं विधानसभा सीट से अपनी प्रबल दावेदारी कर रहे हैं।
श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर समुचित विकास कार्य योजनाओं को धरातल पर उतार रही है जिसके कारण जहां गरीबों को फायदा हो रहा है वही आम तबका भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा रहा है उन्होंने बिंदुखत्ता राजस्व गांव के बारे में कहा कि भाजपा सरकार ने बिंदुखत्ता को लेकर
संकल्प प्रस्ताव विधानसभा में पारित किया तथा लोकसभा में भी केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया इससे लगता है कि आने वाले समय में बिंदुखत्ता वासियों के लिए कुछ बड़ी राहत भरी खबर मिलेगी ।
श्री चौहान ने कहा कि युवा वर्ग ही विकास की कड़ी है तथा उन्हें युवाओं का अपार सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से लोगों के सुख-दुख के साथ खड़े रहे हैं लोगों ने उन्हें अपार स्नेह दिया है तथा उन्होंने सिडकुल क्षेत्र में नगर पंचायत के चेयरमैन रहते करीब 5 हजार युवाओं को रोजगार दिलवाया जो आज अपने परिवार को चला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा अंतर्गत प्राथमिकताओं के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनते ही विधानसभा का हर व्यक्ति अपने आपको विधायक समझेगा ।
भाजपा नेता ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाना , राम मंदिर निर्माण , तीन तलाक पर कानून समेत अभूतपूर्व कार्य हुए हैं वहीं उत्तराखंड में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों का तीव्र गति से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार ,अपराध पर शिकंजा कसकर वर्तमान सरकार पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है।.वर्तमान समय में उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड लहर चल रही है और भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी ।
भाजपा नेता पवन चौहान ने कहा वर्ष 2012 तथा 2017 में वह विधायक पद के दावेदार रहे हैं लिहाजा अब की बार पार्टी उन्हें ही टिकट देगी ऐसा उनका विश्वास है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के सिपाही हैं संगठन का जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा कुछ लोगों को बाहरी करार दिए जाने तथा उनकी सक्रियता के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति संपूर्ण दुनिया को एक परिवार मानती है ऐसे में किसी को बाहरी कह देना तर्कसंगत और न्याय संगत नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी दावेदारी करने का अधिकार है ।
भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने अपने चेयरमैन के कार्यकाल में भी कई ऐतिहासिक विकास कार्य किए तथा लोगों ने उनकी धर्मपत्नी को भी चेयरपर्सन बनने का मौका दिया उनके कार्यकाल में भी अभूतपूर्व कार्य किए गए और आज भी वे हर जरूरतमंद की समस्या के समाधान का हर संभव प्रयास करते हैं। भाजपा नेता पवन चौहान ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का भी सिलसिलेवार विवरण प्रस्तुत किया और उन्होंने विपक्ष को चुनौती दे डाली कि यदि वे सार्वजनिक रूप से जनता के बीच में आकर उनसे डिबेट करना चाहते हैं तो वे उन्हें इसके लिए ललकारते हैं। प्रेस वार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वदमन चौधरी, बृजेश यादव, रोहन चौधरी, धीरज भट्ट सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें