Haldwani: हादसे में बाइक सवार की युवक की मौत

Haldwani News , Road Accident: हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। बाजपुर मार्ग पर गड़प्पु पुलिस चौकी के पास मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कालाढूंगी में सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान नैनीताल निवासी के रूप में हुई है।
कालाढूंगी कोतवाली के एसओ पंकज जोशी ने बताया कि मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि गड़प्पु के पास सड़क किनारे एक बाइक सवार पड़ा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। बताया कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल था और राहगीरों की मदद से उसे निजी वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि मृतक की शिनाख्त हिमांशु पाल (38) पुत्र पृथ्वीपाल निवासी खान बिल्डिंग स्तनाला कंपाउंड थाना तल्लीताल के रूप में हुई। हिमांशु के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। इधर घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें