Uttarakhand: विधायक बेहड़ के पुत्र पर जानलेवा हमले का बड़ा खुलासा, खुद रची थी साजिश
चार आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
रुद्रपुर। कांग्रेस के किच्छा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ के बेटे नगर निगम पार्षद सौरभ बेहड़ पर हुए हमले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, यह हमला सौरभ ने खुद ही अपने दोस्तों से करवाया था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सौरभ बेहड़ परिवार की सहानुभूति हासिल करना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने यह साजिश रची। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है और आगे की जांच जारी है।
इस खुलासे के बाद पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि वे अपने बेटे के इस कृत्य से बेहद शर्मिंदा हैं और उससे सारे संबंध तोड़ रहे हैं। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इस पूरे प्रकरण में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का उन्होंने आभार भी जताया है।
किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पार्षद पुत्र पर रविवार रात हुए हमले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। हमला पार्षद ने खुद करवाया था। इसके लिए तीनों हमलावरोें को 1500 रुपये भी दिए गए थे। मामले में पुलिस ने हमलावरों को हायर करने वाले पार्षद के करीबी समेत तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से दो तमंचे, एक कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। बाद में पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार शाम को किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र और एलाइंस निवासी आवास विकास पार्षद सौरभ बेहड़ पूर्व में भाजपा पार्षद के पति से आवास विकास चौकी में हुए विवाद मामले में पंचायत के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर पहुंचे तो बाइक सवार तीन हमलावरों ने उनकी स्कूटी पर लात मारकर गिरा दिया था, साथ ही उनकी पिटाई की थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। मामले में पुलिस ने आठ टीम हमलावरों की तलाश में जुटी हुई थी।
बुधवार रात पुलिस टीम सिडकुल रोड पर गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को देखकर बिना नम्बर प्लेट बाइक सवार युवक वापस लौटने लगे। शक होने पर पुलिस कमियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम घासमंडी आदर्श कालोनी वार्ड 36 निवासी वंश कुमार पुत्र कुलदीप सिंह बादशाह पुत्र एनुल हक और नारायण कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी दीपक सिंह पुत्र शेर सिंह बताया। तलाशी में वंश के पास से एक तमंचा 312 बोर व एक जिन्दा कारतूस मिला। बादशाह के पास से एक तमंचा 315 बरामद हुआ। जबकि दीपक सिंह के पास से एक चाकू बरामद हुआ।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने बताया कि कुछ दिन पहले आवास विकास में रिंग रोड के पास उन्होंने पार्षद सौरभ बेहड़ पर हमला किया था। बताया कि इसके लिए सौरभ के करीबी आदर्श कालोनी निवासी इंदर नारंग ने 1500 रुपये दिए थे। बाद में पुलिस ने इंदर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश कर दिया है।
अपना सिक्का ही खोटा निकला: बेहड़
विधायक बेहड़ का कहना है कि अपना सिक्का ही खोटा निकला। इस करतूत से वह बेटे से हमेशा के लिए सभी संबंध खत्म करते हैं। उनका कहना है कि बेटे ने अपने दोस्त इंदर के साथ मिलकर खुद पर हमला कराया। इस मामले में उन्होंने बैठक की। लोगों ने सहानुभूति दिखाई। बेटे के अपने घरेलू मामले पत्नी के साथ थे। वह बात बेटे ने उन्हें बतानी चाहिए थी। जब से बेटे ने उन्हें किडनी दी तब से उनकी सहानुभूति बेटे के साथ ज्यादा थी। बेटे ने जो किया अच्छा नहीं है। प्रेसवार्ता में बेहड़ की आंखों में आंसू थे। विधायक बेहड़ ने पूरे प्रकरण के दौरान सहयोग देने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


