हल्द्वानी – नकली शराब कारोबार का बड़ा खुलासा, काले धंधे में सरकारी अनुज्ञापी भी शामिल Video
Haldwani News: दीपावली के पर्व के मद्देनजर नकली और मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान हल्द्वानी में पुलिस की SOG और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने होंडा सिटी कार से 19 पेटी नकली शराब बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की जांच में हैरान कर देने वाला मामला भी सामने आया है कि इस घोटाले में सरकारी अनुज्ञापियों की भी मिलीभगत है, जो मुनाफा कमाने के लिए नकली शराब को असली शराब की कीमत पर बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। मामला तब सामने आया जब पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद और उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव और SOG प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान हल्द्वानी में दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार (DL4CAH-5542) को रोका गया, जिसमें से पुलिस ने 19 पेटी बाजपुर गुलाब ब्रांड की नकली शराब बरामद की।
पुलिस ने कार में सवार सतनाम सिंह और दीपक सिंह रावत नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में दोनों तस्करों ने खुलासा किया कि कुछ सरकारी अनुज्ञापी उनसे नकली शराब खरीदते थे, जिसे ऊंचे दामों पर बेचकर बड़ा मुनाफा कमाते थे। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चूंकि मामले में सरकारी अनुज्ञापियों के शामिल होने की भी जानकारी सामने आई है, इसलिए आबकारी विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट और महेश चन्द्र लोहनी ने मामले की तस्दीक की। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना और चौकियों को दीपावली पर्व के दौरान इस तरह के मिलावटी और नकली सामान की बिक्री और नशीले पदार्थों की तस्करी पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें