Big News: उत्तराखंड विजिलेंस ने एक और अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

विजिलेंस ने 2100 की रिश्वत लेते हुए सहायक चकबंदी अधिकारी को किया गिरफ्तार
प्लॉट की दाखिल खारिज की एवज में ले रहा था रिश्वत
Haridwar News- उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्ट-घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का अभियान जारी है। इसी क्रम में विजिलेंस की टीम ने एक सहायक चकबंदी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से विजिलेंस की टीम पूछताछ में जुटी है। इस कार्रवाई से चकबंदी विभाग में हड़कंप मचा है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की संपत्ति की जांच कराए जाने की बात भी सामने आयी है।
जानकारी के मुताबिक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून कों एक शिकायती पत्र पीडि़त द्वारा दिया था। पत्र में कहा गया था कि उसके भाई ने एक प्लाट अपनी बुआ से खरीदा था। जिसके दाखिला खारिज के एवज में सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय मंगलौर, जनपद हरिद्वार में नियुक्त लिपिक विनोद कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही हैं।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय मंगलौर में नियुक्त लिपिक विनोद कुमार, को शिकायतकर्ता से दो हजार एक सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय कुरूड़ी मंगलौर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद टीम द्वारा आरोपित के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
इन नंबरों पर करें शिकायत
भ्रष्ट- घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों की टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए विजिलेंस ने व्हाट्सएप नंबर 9456592300 जारी किया हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें