Big News: हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा ,तीन लोगों की मौत ,दो गंभीर घायल

स्कॉर्पियो और अल्टो कार की हुई भिड़ंत
हादसे में अल्टो सवार परिवार के तीन लोगों की मौत, दो गंभीर
Haldwani Road Accident News: नैनीताल जिले के हल्द्वानी से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है यहां रामपुर रोड बेलबाबा के पास मंगलवार तड़के 3:30 बजे दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और अल्टो कार की भिड़ंत में अल्टो सवार परिवार हादसे का शिकार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार तड़के रामपुर रोड हल्द्वानी में बेलबाबा के पास रुद्रपुर से आ रही अल्टो कार और सामने से आ रही स्कोर्पियो की जोरदार टक्कर में ऑल्टो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में हाफ़िज़ साजिद, अफसरी और शाहजहां शामिल हैं, जबकि ज़ाहिद और मुस्कान घायल बताए जा रहे हैं। सभी मृतक व घायल लाइन नंबर 17, आज़ाद नगर, हल्द्वानी के निवासी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद स्कोर्पियो सवार वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। दुर्घटना में शामिल स्कोर्पियो संख्या यूके 06 बीएच 6080 है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया।
मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे की वजह तेज रफ्तार और रात का समय माना जा रहा है। अचानक हुई इस दुर्घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे लोगों का कहना है कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास का इलाका दहल उठा। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें