Uttarakhand-(Big News): DGP ने किया इस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई कर उत्तराखंड पुलिस की तत्परता का परिचय दिया है। उन्होंने अब यौन शोषण के आरोप में जसपुर के कोतवाल अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है। महिला ने डीजीपी से मिलकर उनसे इस संबंध में शिकायत की थी और सबूत भी पेश किए थे।
प्राप्त समाचार के मुताबिक महिला से यौन उत्पीड़न मामल में फंसे जसपुर कोतवाल अशोक कुमार सस्पेंड कर दिए गए है। मामले की जांच सीओ काशीपुर वंदना वर्मा को सौंपी गई है।

बताया जा रहा है पूर्व में एक महिला द्वारा डीजीपी उत्तराखंड को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें इंस्पेक्टर अशोक कुमार पर पद का दुरुप्रयोग करने का आरोप लगाया था। महिला ने डीजीपी को पुख्ता सबूत भी उपलब्ध कराए थे और एक वीडियो भी सौंपा था। जिसमें कोतवाल महिला के साथ दिखाई दे रहे थे।
अशोक कुमार मूल रूप से हरिद्वार जनपद के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि कोतवाल अशोक कुमार शिकायत के बाद अभी कुछ माह पूर्व ही किच्छा प्रभारी निरीक्षक के पद से हटाए गए थे और जसपुर कोतवाली भेजे गए थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें