Big News: उत्तराखंड की धामी सरकार का बड़ा एक्शन, हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में फिर गरजा बुलडोजर
सरकारी भूमि से अवैध कब्जों की मुक्ति अभियान तेज
देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने का अभियान एक बार फिर तेज हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्यभर में प्रशासनिक टीमें सक्रिय हो गई हैं। हरिद्वार में आगामी कुंभ मेले की तैयारियों के बीच प्रशासन ने विशेष अभियान चलाते हुए कुंभ क्षेत्र की भूमि को कब्जामुक्त कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि कुंभ क्षेत्र में जहां परंपरागत रूप से अखाड़ों को भूमि आवंटित की जाती है, वहां बड़ी संख्या में अवैध कब्जे पाए गए हैं। पूर्व में चेतावनी देने के बावजूद कब्जाधारियों ने भूमि खाली नहीं की, जिसके बाद गुरुवार को लालजीवाला क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
डीएम ने कहा कि शासन के आदेशानुसार जिले में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज की गई है। सभी अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी दी गई है कि वे स्वेच्छा से कब्जे हटा लें, अन्यथा प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा।
सूत्रों के अनुसार, कुंभ क्षेत्र की भूमि पर वर्षों से कुछ मुस्लिम वन गुज्जरों द्वारा अवैध बसावट की गई थी। यह वही भूमि है जो हर कुंभ में अखाड़ों को आवंटित की जाती रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी भूमि का सर्वे कर अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी सूरत में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि अब तक धामी सरकार राज्यभर में 9500 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि कब्जामुक्त करा चुकी है, और यह अभियान अब और अधिक सख्ती के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


