Uttarakhand: पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ , जवाबी फायरिंग में लूट के दो बदमाश को लगी गोली , Video

Encounter: मौके से दो तमंचे और कई कारतूस बरामद
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के गोली लगी है। घायल दोनों बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। दोनों बदमाशों के ऊपर पूर्व में भी हत्या , लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास दो तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं।
रुद्रपुर में शुक्रवार की देर रात नानकमत्ता थाना क्षेत्र में लूट के दो शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। दोनों के पैरों में गोली लगी हैं। दोनों बदमाशों पर उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 9 फरवरी को नानकमत्ता निवासी रईस अहमद ने थाना नानकमत्ता में एक तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने अज्ञात तीन लोगों पर उनके घर में घुसकर हथियारों के बल पर सोने चांदी के जेवरात और नकदी लूट ले जाने की बात कही थी। थाने में अपराध पंजीकृत किया गया। मामले के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। देर रात पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना को करने वाले व्यक्ति आज दोबारा उसी क्षेत्र में अपने साथी से अपने हिस्से का माल लेने आ रहे हैं।
पुलिस टीम ने सूचना पर चेकिंग की। पुलिस टीम को एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायर किया गया जिसमें अली जमा निवासी शाहजहांपुर और जुबेर निवासी बरेली दोनों के पैरों में गोली लगी हैं। उन दोनों के कब्जे से लूट की घटना से संबंधित ज्वेलरी और 2 अवैध तमंचे और कई कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में घटना में शामिल कुछ और लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
एसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा उत्तराखण्ड राज्य को अपराध मुक्त तथा भय मुक्त करने हेतु उधमसिंहनगर पुलिस निरंतर कार्य कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें