देहरादून – सड़क हादसे में बड़ा खुलासा , आरोपी मर्सिडीज कार चालक गिरफ्तार. Video

Dehradun News- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर बुधवार रात तेज रफ्तार मर्सिडीज से 6 लोगों को कुचलने के आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने आरोपी वाहन चालक वंश कात्याल को देहरादून आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है।
आरोपी की उम्र 22 साल है और बीबीए का छात्र है। आरोपी मूल रूप से यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है, जो देहरादून में नौकरी के सिलसिले में आया था। मर्सिडीज कार आरोपी के जीजा की है, जिस वक्त ये हादसा हुआ, कार में आरोपी के साथ उसका 12 साल को भांजा भी बैठा हुआ था। आरोपी बुधवार रात को अपने भांजे को लेकर खाने-पीने के लिए निकला था।
पुलिस के अनुसार भांजे के कहने पर आरोपी एक राउंड मसूरी की तरफ घूमने निकल गया था। वहीं से लौटते समय राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास रात को करीब 8.20 बजे आरोपी तेज रफ्तार कार को काबू नहीं कर पाया और उसने सड़क किनारे चल रहे चार लोगों को कुचल दिया था, जिनकी मौत हो गई। आरोपी ने स्कूटी सवार दो अन्य लोगों को भी टक्कर मारी थी, जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में जान गवाने वाले मंशाराम के चाचा ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
70 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी मर्सिडीज़
पुलिस जांच के बाद पता चला है कि गाड़ी की स्पीड 70- 75 किलोमीटर प्रति घंटे की उस वक्त थी। आपको बता दें कि पुलिस ने इस घटना के बाद लगातार छानबीन की और काफी मशक्कत के बाद कार के बारे में जानकारी मिली और उसके बाद CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार को भी बरामद किया। कार चालक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस पूछताछ का विवरण
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है तथा बी0बी0ए0 करने के बाद दिल्ली में जॉब करता था। दिल्ली से जॉब छूटने के बाद वह काम की तलाश में देहरादून आया था तथा वर्तमान में वाडिया इन्स्टीट्यूट के अपोजिट मोहित विहार में पी0जी0 पर रह रहा था। दिनाँक: 12-03-25 को वह अपने भांजे के साथ अपने जीजा की मर्सिडीज कार संख्या: सीएच-01-सीएन-0665 को लेकर राजपुर की ओर घूमने गया था। वापसी में जाखन की ओर वापस आते समय अचानक 02 स्कूटियों के कार के सामने आने पर अभियुक्त की कार उनमें से एक स्कूटी के पिछले हिस्से से टकरा गई तथा अनियंत्रित होकर सडक किनारे जा रहे 04 व्यक्तियों से जा टकराई। घटना के बाद उसके द्वारा उक्त कार को सहस्त्रधारा में एक खाली प्लाट पर खडा कर दिया तथा अपने एक परिचित मोहित से अपने भांजे को छोडने के लिये उसकी स्कूटी मांगी गई। भांजे को जाखन में छोडकर उसके द्वारा मोहित की स्कूटी उसे वापस कर दी। अभियुक्त को आज पुलिस द्वारा आई0एस0बी0टी0 से गिरफ्तार किया गया।
नाम/पता अभियुक्त:-
वंश कत्याल पुत्र नरेश कत्याल निवासी: बुद्ध बाजार दुर्गा मन्दिर वाली गली निकट पुलिस थाना मुरादाबाद उम्र 22 वर्ष।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें