बिग ब्रेकिंग: हल्द्वानी रेलवे की भूमि से हटेगा अतिक्रमण , डीएम ने एक्शन प्लान तैयार करने के दिए निर्देश
नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने कैंप कार्यालय नैनीताल में संबंधित रेल अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी स्थित रेलवे भूमि में अतिक्रमण के संबंध में एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई।
बैठक ने श्री गर्ब्याल ने रेलवे डीआरएम राजीव अग्रवाल को निर्देश दिये हैं कि 11 अप्रैल तक अतिक्रमण के सम्बंध में एक्शन प्लान तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
बैठक में एडीएम अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,रेेल विभाग के एडीआरएम विवेक गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार, एसपीसीटी हरवंश सिंह, भूपेन्द्र सिंह धर्मसक्तू, केएन पाण्डे, एलआईयू शान्ति शर्मा के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
विदित हो कि अभी हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ओर रेलवे को संयुक्त बैठक कर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लेने को कहा था। साथ ही ज़िला प्रशासन से भी जवाब मांगा था और इसकी रिपोर्ट 6 अप्रैल तक कोर्ट में पेश करने को कहा था। इस मामले की अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होनी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें