उत्तराखंड – मौसम का बड़ा अलर्ट , इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में 1 जुलाई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य में अगले 4 दिन गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए कई दौर का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान कुछ स्थानों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है जिसको लेकर विशेष एहतियात बरतने की हिदायत दी है। uttarakhand weather update
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों में बारिश का दौर जारी रहेगा वहीं कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ भारी से भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा कहीं कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली भी गिर सकती है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather update
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक इन दिनों प्रदेश भर में मानसून सक्रिय है अगले 4 दिन मानसून का प्रभाव और अधिक तेज होने की संभावना है। मौसम निदेशक के मुताबिक 1 जुलाई तक प्रदेश के सभी जनपदों में अच्छी बारिश होने की संभावना है वही कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बौछार भी हो सकती है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है तथा साथ ही इस दौरान बिजली गिरने और भूस्खलन की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। Uttarakhand weather update

आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य इन दिनों मानसून और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मूसलाधार बारिश और भूस्खलन का सामना कर रहा है। राज्य में नदी- नाले उफान पर हैं। जिससे नदियों के किनारे रहने वाले लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। पहाड़ों पर भूस्खलन के कारण दूरदराज के इलाकों से संपर्क टूट गया है। यातायात के लिए बड़े पुलों से लेकर छोटी छोटी पुलिया भी इस मूसलाधार बारिश की भेंट चढ़ चुकी हैं। आपको बता दें आने वाले तीन-चार दिन तक मौसम और खराब होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा बताई गई है।
उत्तराखंड की यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है और यात्रा से पहले यात्रा पर जाने वाले स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गई है। Uttarakhand weather update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें