उत्तराखंड – विजिलेंस का बड़ा एक्शन , खंड शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार में विजिलेंस का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है। राज्य में घूसखोर- भ्रष्ट अधिकारियों को विजिलेंस लगातार सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी क्रम में विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीम में हरिद्वार के खानपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसपी विजिलेंस देहरादून सेक्टर रेणु लोहानी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी अयजुद्दीन सीएम पोर्टल पर एक शिक्षक की शिकायत की जांच कर रहा था।
हरिद्वार में खानपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसपी विजिलेंस देहरादून सेक्टर रेणु लोहानी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी अयजुद्दीन सीएम पोर्टल पर एक शिक्षक की शिकायत की जांच कर रहा था।
आरोपी अधिकारी ने शिक्षक को क्लीन चिट देने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद शिक्षक ने विजिलेंस से इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया। फिलहाल विजिलेंस की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस नंबर पर करें शिकायत
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए 1064 टोल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों को लेकर कहा गया है कि उत्तराखंड में यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी आम नागरिक से रिश्वत की मांग करता है तो वह अपनी शिकायत इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें