नैनीताल – एसएसपी का बड़ा एक्शन, इस महिला दरोगा को किया सस्पेंड
Nainital News: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा एक्शन मोड पर हैं। लापरवाही और अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी अधिकारी- कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही न बरतने हेतु लगातार निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में रामनगर कोतवाली में पंजीकृत अभियोग में विवेचक महिला उपनिरीक्षक ने समय से दस्तावेज प्रस्तुत न करने और अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर आज शनिवार को एसएसपी नैनीताल ने कड़ा रुख अपनाते हुए महिला उपनिरीक्षक रेनू कोतवाली रामनगर को निलंबित कर दिया है।
उन्होंने इस कार्यवाही को कड़ा संदेश बताते हुए सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने व पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें