बागेश्वर- डीएम ने किया बिलौना बाईपास का निरीक्षण , दिए यह निर्देश
बागेश्वर। बागेश्वर शहर में बडे भार वाहनों से लगने वाले जाम से निजात मिले, इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज शहर से सटे बिलौना बाइपास का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बिलौना बाइपास का दफौट रोड से बिलौना बाइपास ब्रिज के मध्य तक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बाईपास रोड शुरू हो जाने से शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
गौरतलब है कि इस रोड की महत्ता को देखते हुए विगत वर्ष जिला योजना से इस सडक के निर्माण के लिए लगभग 80 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी थी, जिसकी टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर एग्रीमेंट की कार्यवाही चल रही है, तथा जल्द ही सोलिंग का कार्य भी प्रारंभ किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर को निर्देश दियें कि बडे वाहन ट्रक, डम्पर इत्यादि शहर में प्रवेश न कर इस बाइपास का इस्तेमाल करें, इसी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सडक का सोलिंग कार्य शुरू किया जाय, उन्होने यह भी निर्देश दियें कि सडक के जो सर्करी स्थान है उन स्थानों को तत्काल दूरस्थ करना सुनिरश्चित करें, ताकि वाहनो के आवाजाही में परेशानी न होने पाये, उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि सडक के डामरीकरण के लिए स्टीमेट तैयार किया जाय, ताकि स्टीमेट के अनुसार अधिक धनराशि होने पर धन की स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किया जाय।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस बाइपास के चालू हो जाने से शहर की यातायत व्यवस्था सुचारू होने के साथ ही लोगो को लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बाइपास चालू हो जाने से शहर में जाम पर अंकुश लगेगा।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर राजकुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें