हल्द्वानी- गन्ना विकास समिति भवन पर भूमाफिया की नजर , मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिला शिष्टमंडल

पूर्व विधायक नवीन दुम्का के नेतृत्व में किसानों के शिष्टमंडल ने गन्ना एवं चीनी विकास मंत्री सौरव बहुगुणा से की मुलाकात
हल्द्वानी। रविवार को हल्द्वानी गन्ना विकास समिति क्षेत्र के किसानों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक नवीन दुम्का के नेतृत्व में गन्ना एवं चीनी विकास मंत्री गौरव बहुगुणा से सितारगंज में उनके आवास में मिला और गन्ना मूल्य भुगतान के लिए उन्हें बधाई व धन्यवाद दिया। इस दौरान शिष्टमंडल ने उन्हें हल्द्वानी गन्ना विकास समिति के कार्यालय व सचिव भवन की भूमि खुर्द-बुर्द होने की होने की आंशका से अवगत कराया। इस दौरान शिष्टमंडल ने उन्हें बताया कि उत्तर प्रदेश के समय से ही भूमाफिया इस पर नजर लगाए हुए हैं तथा प्रयास करते रहते हैं दो बार पहले भी इनके प्रयासों को सरकार और किसानों की ताकत की बदौलत विफल किया जा चुका है।
गन्ना समिति का यह भवन हल्द्वानी की सबसे प्राइम लोकेशन नैनीताल रोड पर पीछे को कैनाल रोड तक लगभग 1.5 बीघा जमीन में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने है तथा 1940 में समिति इसकी किराएदार है तथा 1950 से किराया भी बंद है कार्यालय बरकरार है। समिति द्वारा गन्ना मंत्री को इस पूरे प्रकरण पर संज्ञान लेने तथा किसान हित में कार्यालय को माफियाओं से बचाने का आग्रह किया गया।
शिष्टमंडल में गन्ना विकास समिति के उपाध्यक्ष कमल जी ,प्रकाश गजरौला जगबीर सिंह ,हेम चौसाली ,इंदर सिंह बिष्ट ,नवीन सुनाल , भुवन सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें