Uttarakhand UCC: यूसीसी के समर्थन में आई हल्द्वानी की शाजिया, CM धामी के लिए कही यह बात
Haldwani News: उत्तराखंड विधानसभा सत्र में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन के पटल पर यूसीसी के बिल को रखा है। जिस पर चर्चा लगातार जारी है, तो वहीं यूसीसी बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज की महिलाएं भी अब खुलकर सामने आ रही हैं। हल्द्वानी के जवाहर नगर की रहने वाली शाजिया ने यूसीसी के बिल को मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए एक बेहतर कानून बताया है।
उन्होंने बताया कि एक साल पहले उनकी शादी हुई थी, लेकिन अब उनके पति ने उनको छोड़कर किसी दूसरी महिला के साथ शादी कर ली है। ऐसे में शाजिया को अब उम्मीद जगी है कि यूसीसी कानून के लागू होने से उसको न्याय मिल सकेगा। हालांकि यह बिल अभी सदन के पटल पर आया है, जिस पर चर्चा हो रही है, जैसे ही यह बिल राज्य में लागू होगा, ऐसे खुलकर अन्य महिलाएं एवं समाज से जुड़े हुए लोग सामने आएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें