Uttarakhand- अंतिम संस्कार से ठीक पहले जीवित हो उठा अजब सिंह , डॉक्टरों ने किया था मृत घोषित

- अजब सिंह के परिजनों ने की चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत खानपुर गांव से चौंकाने वाली खबर सामने आई है इसे चमत्कार कहें या डॉक्टरों की लापरवाही। अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया व्यक्ति अंतिम संस्कार से ठीक पहले जीवित हो उठा।
जानकारी के मुताबिक खानपुर गांव के कर्णपुर गांव में 60 वर्षीय अजब सिंह रहते है जो कि पेशे से किसान है। करीब 15 दिन पूर्व उनका ब्लड प्रेशर काफी कम होने पर परिजनों ने उन्हें डोईवाला के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया। पिछले चार-पांच दिन से अजब सिंह वेंटिलेटर पर थे।
उनके बेटे अनुज और अर्जुन ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल के डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। वो पिता को मृत समझकर घर ले आए और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। अंतिम संस्कार से पहले शव को गंगाजल से स्नान कराने की परंपरा है।
स्नान के लिए गांव के मांगेराम और मोहन ने बुजुर्ग के शरीर पर पड़ा कपड़ा हटाया, तो उन्हें बुजुर्ग की सांस चलती हुई महसूस हुई। दूसरे लोगों ने बुजुर्ग का हाथ दबाकर देखा तो उनके हाथ की नाड़ी भी धड़क रही थी। चम्मच से बुजुर्ग के मुंह में पानी डाला तो उन्होंने पानी पिया। फिलहाल अजब सिंह को लक्सर के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
ग्रामीण के पुत्र अर्जुन ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन ईश्वर का शुक्र है कि समय रहते उन्हें नया जीवन मिल गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे हॉस्पिटल व डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि पिता के इलाज में करीब एक लाख 70 हजार खर्च आया। उसके बाद भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें