Uttarakhand: डाक बांटने जा रहे पोस्टमैन पर भालू का हमला , मौके पर ही मौत

एसडीआरएफ ने बरामद किया शव
Bageshwar News- उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया , यहां कपकोट क्षेत्र में भालू के हमले में एक पोस्टमैन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मृतक का शव बरामद किया।
घटनाक्रम के मुताबिक आज मंगलवार को जिला नियंत्रण कक्ष बागेश्वर के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सामा-मुनस्यारी मार्ग पर एक युवक साइकिल से खाई में गिर गया है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट कपकोट से उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि यश शर्मा पुत्र अमर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी महेंद्रगढ़ पानीपत हरियाणा जो कि वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत था। वह आज सुबह डाक लेकर साइकिल से जा रहा था, इसी दौरान एक जंगली भालू उसके पीछे लग गया, जिससे घबराकर उसकी साइकिल अनियंत्रित हो गई और वह गहरी खाई में गिर गया। गिरने के पश्चात भालू द्वारा उस पर हमला कर दिया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
SDRF टीम द्वारा खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक लाया गया। शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं घटना के बाबत मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।
इधर, जिला डाकघर में कार्यरत पोस्टमास्टर महिपाल सिंह नैनवाल ने बताया कि चार माह पूर्व मृतक की यहां डाकरनर के पद पर नियुक्ति हुई थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें