हल्द्वानी – छात्र संघ चुनाव से पहले महासंग्राम , दो गुटों में खूनी भिड़ंत

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू
Haldwani News: छात्र संघ चुनाव से पहले ही अराजकता चरम पर पहुंच गई है इसका एक नजारा आज यहां लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में देखने को मिला। छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र गुटों के बीच हल्दूचौड़ में जबरदस्त खूनी भिड़ंत हुई, जिसमें दोनों ओर से युवक घायल हुए हैं, एक ओर से छात्र संघ उपाध्यक्ष और उप सचिव घायल है, वहीं दूसरी ओर से भी ललित सुयाल और संजय टाकुली घायल है, जिनमें ललित सुयाल को गंभीर चोट आई है।
छात्र संघ उपाध्यक्ष भगत सिंह धरियाल द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू एवं अन्य आधा दर्जन युवकों द्वारा वर्तमान उपसचिव देवेंद्र नैनवाल और उपाध्यक्ष भगत सिंह दरियाल को पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जो कि वर्तमान में आईसीयू में भर्ती है।
वहीं दूसरी ओर से ललित सुयाल पुत्र घरम सिंह सुयाल निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता द्वारा दी गयी तहरीर में कहा हैं कि बीती रात लगभग ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे वह हल्दूचौड़ से अपने घर को आ रहा था इस दौरान सिघंल फार्म हल्दूचौड़ मार्ग मे भगत दरियाल निवासी बिकासपुरी बिन्दुखन्ता द्वारा अपने साथियों देवेन्द्र सिंह नैनवाल निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता, सतीश सनवाल निवासी गंगापुर कवडबाल हल्दूचौड़ व दो तीन अज्ञात लोगो द्वारा जबरन रोक कर गाली गलौच व मारपीर करते हुए सिर पर वार कर दिया, जिसे जिससे ललित सुयाल के माथे पर गंभीर चोट एवं संजय टाकुली को भी गुम चोटें आई है। इधर कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है, साथ ही छात्रों की धर पकड़ के लिए टीम गठित करते हुए कुछ युवकों को उठाया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि एलबीएस में छात्र संघ चुनाव को लेकर जबरदस्त गुटबाजी उभर कर सामने आ रही है, जिसमें कई बार खूनी संघर्ष भी हो चुका है, तथा अब किसी गंभीर अप्रिय घटना की संभावना भी बन रही है। इधर वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि दोनों ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है, एक मामले में भगत सिंह धरियाल की ओर से आईपीसी की धारा 324, 504 और 506 के तहत कुशल जेठा, संजय टाकुली, कमल दानू और ललित सुयाल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं परिवर्तन भी सकती हैं। जबकि दूसरी तहरीर में पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि गुंडई किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अराजकता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें