बागेश्वर- साइबर ठगी के शिकार हुए तीन लोगों को पुलिस ने लौटाई ठगी की रकम
बागेश्वर। साइबर सेल ने साइबर ठगी के शिकार तीन लोगों के खातों में 70,279 रुपये की धनराशि वापस कराई है। जिस पर लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में साइबर क्राइम और आनलाइन धोखाधड़ी बढ़ गई है। जिसकी रोकथाम के लिए साइबर सैल बनाया गया है। पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन अंकित कंडारी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। गायत्री कुंज हरिद्वार निवासी अनुज परमार पुत्र मुनेंद्र सिंह परमार ने कौसानी के साथ एयर टिकट बुक किया। उनसे 4,485 रुपये की धोखाधड़ी की गई। मानीखेत निवासी अमर सिंह बिष्ट पुत्र कैलाश सिंह ने अज्ञात ने फोन पे पर कैश बैक स्कीम के नाम पर 25,799 रुपये ठग लिए। देवलचौरा निवासी भोपाल सिंह पुत्र खीम सिंह गूगल पे पर भेजे लिंक के माध्यम से 39,995 रुपये की धोखाधड़ी की गई। तीनों प्रकरणों पर साइबर सैल ने कार्रवाई की।आवेदकों को धनराशि वापस लौटा दी गई है।
टीम में साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत, उपनिरीक्षक कुंदन रौतेला, आरक्षी चंदन कोहली, इमरान खान शामिल थे।
- बागेश्वर से योगेंद्र सिंह की रिपोर्ट–
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें