बागेश्वर- नवरात्रि में नारी शक्ति उत्सव ,डीएम ने बालिकाओं को दिए सफलता के टिप्स

Bageshwar News: जिलाधिकारी अनुराधा पाल की पहल पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत नवरात्रि में नारी शक्ति उत्सव के तहत 50 बालिकाओं को खेल विभाग के ताईक्वांडो हॉल में तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास, लीगल अवेयरनेस, महावारी हाइजीन, एनीमिया बचाव व करियर काउंसलिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रशिक्षक अजय ओली द्वारा बालिकाओं को व्यक्तित्व विकास एवं करियर काउंसलिंग, चन्द्रा भट्ट द्वारा लींगल अवेयरनेस काउंसलिंग व डॉ0 पूनम द्वारा बालिकाओं को महावारी हाइजीन, एनिमिया बचाव की विस्तृत जानकारियां दी गयी। इस दौरान बालिकाओं को स्वच्छता किट भी वितरित किए गए।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन दिवस पर बालिकाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती पाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही सर्वागीण व्यक्तित्व विकास अति आवश्यक है, जो जीवन में अलग-अलग गतिविधियों के समावेश से संभव है। उन्होंने कहा कि कानूनी जानकारियां भी बेहद जरूरी है, बालिकायें आपस में खुल कर वार्तालाप करें तथा अपने साथ होने वाले व्यवहार, घटनाओं को अपने परिवार के साथ ही दोस्तों से अवश्य साझा करें। उन्होंने कहा कि बालिकायें जागरूक होकर अपनी क्षमताओं का विकास कर आगे बढे। प्रकृति ने बालक व बालिकाओं को समान रूप से अवसर व क्षमतायें दी है इसलिए जागरूक व सक्रिय होकर अपने कार्यो को करें व समाज में अपना स्थान बनायें। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ ही नियमित सामाचार पत्रों व न्यूज सुने तथा सामाजिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर अपना व्यक्तित्व विकास करें। उन्होंने कहा नारी ही समाज व परिवार को सशक्त बनाती है।
जिलाधिकारी ने बेटियों से संवाद करते अपने परीक्षा अनुभव शेयर करते हुए कहा कि परीक्षा के लिए मानसिक रूप से मजबूत होने के साथ ही विषय के बेसिक जानकारी भी मजबूत होनी चाहिए। उन्होंने कहा परीक्षाओं में पढ़ाई के साथ ही टाईम मैनेजमेंट भी अनिवार्य है। कठिन परिश्रम एवं आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला क्रीडा अधिकारी सीएल वर्मा, सीडीपीओ रेनू नगरकोटी, मास्टर ट्रेनर डॉ0 पूनम, अजय ओली, चन्द्रा भट्ट, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें