बागेश्वर अपडेट : गोगिना गधेरे में डूबे सभी चार किशोरों के शव बरामद , घटना पर सीएम ने जताया दुख

बागेश्वर। कपकोट तहसील के गोगिना गांव में बर्थी गधेरे में नहाने गए चार किशोर सोमवार को डूब गए थे। जिनमें तीन के शव सोमवार को ही बरामद हो गए जबकि एक लापता हो गया था। जिसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने आज सुबह सर्च अभियान चलाया गहन सर्चिग के दौरान उक्त किशोर का शव गधेरे से बरामद किया गया।
हादसे के शिकार किशोरों की पहचान अभिषेक (15) पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला, अजय (14) पुत्र नारायण सिंह रौतेला, पंकज उर्फ सुरेश (14) पुत्र दुर्गा सिंह टाकुली, विक्रम (13) पुत्र नारायण सिंह दानू के रुप में हुई है। इनमें से तीन किशोर हल्द्वानी तथा एक किशोर बिंदुखत्ता गांव से यहां रिशतेदारी में आए थे।
समाचार के मुताबिक हल्द्वानी से छुट्टी मनाने कपकोट पहुंचे चार बच्चे नहाते वक्त गधेरे के पानी में डूब गए। कपकोट तहसील के गोगिना गांव में बर्थी गधेरे में नहाने गए चार युवकों में चचेरे भाई समेत चार की मौत हो गई है। इसमें से तीन लड़के हल्द्वानी तथा एक बिंदुखत्ता से अपने गांव आए थे। मृतक भाइयों में एक के पिता एसओजी हल्द्वानी में तैनात हैं तो दूसरे के राजस्थान कोटा में फौज में तैनात हैं। घटना से मृतक बालकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मासूमों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतक मासूमों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें