बागेश्वर- आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में हुआ कैद , ग्रामीणों ने ली राहत की सांस: Video

Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है , गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए वन विभाग का आभार जताया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बुधवार को यहां धरमघर रेंज द्वारा तुषरेडा में लगाए गए पिजड़े में गुलदार कैद हो गया है , गौरतलब है कि यहां तुरषेड़ा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ था गुलदार अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका था ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग द्वारा यहां पिंजरे लगाए गए थे बुधवार को गुलदार पिंजरे में कैद हो गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण कर गुलदार को यहां से संरक्षित क्षेत्र में छोड़ा गया है।
वन विभाग अधिकारी के मुताबिक पिंजरे में कैद गुलदार नर है और उसकी उम्र लगभग 8 वर्ष है। गुलदार को उच्च अधिकारियों के निर्देशन में संरक्षित क्षेत्र में छोड़ा गया फिलहाल गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है तथा वन विभाग का आभार जताया है।
- बागेश्वर के धरमघर से परसिलाल वर्मा की रिपोर्ट
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें