बागेश्वर: अब घर-घर तक पहुंचेगी ‘बाइक टैक्सी’ ,पढ़िए डीएम की अभिनव पहल
बागेश्वर। जनपद के बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार से जोडने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने एक अभिनव पहल करते हुए वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद में बाइक -टैक्सी संचालित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित कर प्राप्त आवेदन पत्रों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इस योजना के तहत 09 लोगो द्वारा आनलाईन आवेदन किया गया, जिसमें 08 लोग साक्षात्कार में शामिल हुए तथा 05 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों के लिए 614035 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जनपद बागेश्वर एक पर्वतीय क्षेत्र है, जिसकी भौगोलिक परिस्थितियां भिन्न है इसको ध्यान में रखते हुए लोगो को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए डोर टू डोर बाइक टैक्सी चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार की गयी है, जिसके लिए आज साक्षात्कार लिया गया। उन्होंने कहा कि बाइक टैक्सी पायलट प्रोजेक्ट के तहत वर्तमान में बागेश्वर शहर में पांच बाइक टैक्सी संचालन शीघ्र किया जा रहा है। उन्होंने का कि यह योजना यदि सफल रहती है तो इसके लिए जनपद के गरूड, कौसानी तथा कपकोट आदि क्षेत्रों में भी बाइक टैक्सी का संचालन किया जायेगा।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास ऋण योजना के तहत एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसके लिए 06 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन तिवारी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, महाप्रबंधन उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा सहित आवेदक मौजूद रहें।

जिले में रेंटाबाइक का संचालन शीघ्र
बागेश्वर।जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढावा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा एक और नया अभिनव पहल की गयी है। जिसके लिए जनपद में शीघ्र ही रेंटाबाइक (टैक्सी बाइक किराये पर) शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज आयोजित साक्षात्कार में जो लोग जनपद में रेंटाबाइक शुरू करने के इच्छुक है उन्हें भी इस साक्षात्कार में बुलाया गया है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा पहले से ही अल्मोंडा में रेंटाबाइक का कार्य किया जा रहा है, जो बागेश्वर में भी एक ब्रांच खोलने के लिए तैयार है इसके जो भी आवश्यक कार्यवाही हेतु मार्गदर्शन करना होगा उस पर विचार किया जायेगा तथा एक व्यक्ति बागेश्वर से भी आये है पहले से टे्रकिंग का कार्य करते है वह भी रेंटाबाइक शुरू करने के इच्छुक है, इसके लिए जो भी प्रयास किये जाने है वह भी वह किये जायेगे तथा शीघ्र ही जनपद में रेंटाबाइक का संचालन शीघ्र ही शुरू किया जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें