बागेश्वर- नवनियुक्त कोतवाल कैलाश नेगी ने संभाला चार्ज , गिनाई प्राथमिकताएं

बागेश्वर । नवनियुक्त कोतवाल कैलाश नेगी ने चार्ज संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि अपराध का खात्मा , यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखना जनता के सहयोग से नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
कोतवाल कैलाश नेगी ने प्रभार संभालने के बाद कोतवाली में पुलिस कर्मियों की बैठक ली इस दौरान उन्होंने अपराध का खात्मा करने ,यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने,नगर में नशावृति के खिलाफ अभियान चलाने, नाबालिकों को नशे की प्रवर्ति से दूर रखने के लिए, किसी भी शिकायत का बारीकी से अध्ययन कर किसी भी फरियादी की प्राथमिकी को गम्भीरता से सुनते हुए उसका निस्तारण करने, किसी भी प्रकार से घरेलू हिंसा के मामले में जांच अधिकारी गहन जांच कर मामले के शांतिपूर्ण निपटारे करने का प्रयास करने के निर्देश बैठक में दिए।

बैठक में वरिष्ठ उपनिरीक्षक खष्टी बिष्ट, उपनिरीक्षक निधि शर्मा, सुरभि राणा सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।
- बागेश्वर से गोविंद सिंह मेहता की रिपोर्ट—
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें