बागेश्वर: ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक , पढ़िए महत्वपूर्ण फैसले
बागेश्वर। बागेश्वर में आयोजित होने वाले धार्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक, एवं व्यापारिक उत्तरायणी मेले के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आवश्यक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, सभासद, सीनियर सीटिजन एवं व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, सीनियर सीटिजनों सहित उपस्थित लोगो से सुझाव लियें गयें। सभी लोगो के सुझावों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार उपस्थित लोगो को अवगत कराया कि वर्तमान में ओमीक्रोन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसको फैलने से रोकने के लिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, इसके लिए यह जरूरी है कि मेले का आयोजन एक सप्ताह का न होकर केवल तीन दिन ही आयोजित करने को निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक भीड न हो, लिहाजा मेले में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों के आने पर प्रतिबंध होगा, तथा बाहरी प्रदेश के कलाकारों को भी इस मेले में आमंत्रित नहीं किया जायेगा, जनपद के स्थानीय कलाकारों द्वारा ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। उन्होंने कहा कि मेले में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लोकल व्यापारियों एवं उत्पादों को ही इस मेले में शामिल किया जायेगा, जिसके लिए उन्होंने व्यापार मंडल से अपेक्षा की है कि स्थानीय लोगो की भावनाओं के अनुसार उन्हें मेले में उपलब्ध होने वाले सामान को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ओमीक्रोन संक्रमण के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं गाइडलाइन के अनुसार ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिह इमलाल, उपजिलाधिकारी/मेलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक विपिन पंत, कोतवाल जगदीश ढकरियाल, चेयरमैन रेडक्रास सोसाइटी संजय शाह जगाती, रणजीत सिंह बोरा, किशन सिंह मलडा, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी, महामंत्री अनिल कार्की, भुबन काण्डपाल, दिलीप खेतवाल, दीपक खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, धीरेन्द्र परिहार, नीमा दफौटी सहित मेला समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें