बागेश्वर- पहाड़ में भी कोरोना का कहर , आज मिले 104 संक्रमित, पढ़िए ताजा आंकड़े
बागेश्वर। उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 सुनीता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 886 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 161964 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6474 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 6181 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है । वर्तमान में जनपद में कुल 237 मरीजों में से 02 संक्रमित मरीज का ईलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है तथा 235 मरीज घर में आईसोलशन में हैं। अब तक कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है ।
सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना के 104 केस आये हैं तथा आज 33 मरीज डिस्चार्ज किये गए है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें