Bageshwar: गुलदार ने तीन साल की मासूम बच्ची को बनाया निवाला , परिवार में कोहराम
बागेश्वर। थाना-कांडा क्षेत्र धरमघर रेंज अंतर्गत सानीउडियार के पास ओलानी गांव से 3 साल की बच्ची को गुलदार उठा कर ले गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र ने दहशत फैल गई। सूचना के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम व पुलिस थाना कांडा की टीम रवाना हो गयी है।
डीडीआर से मिली जानकारी के अनुसार ओलानी गांव निवासी रवि उप्रेती की तीन वर्षीया बेटी योगिता उप्रेती देर शाम आंगन में खेल रही थी। तभी झाड़ियों के बीच छुपा गुलदार बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची को ले जाते देख परिजनों ने शोर मचाया। लेकिन तब तक गुलदार योगिता को घर से बहुत दूर ले जा चुका था। ग्रामीणों ने वन विभाग एवं पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंची।
ग्रामीणों के साथ टीम ने सर्च अभियान चलाया। काफी देर सर्च करने के बाद बच्ची का शव मिल गया है। इधर घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने जल्द गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की गई है। इधर वन क्षेत्राधिकार प्रदीप कांडपाल ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाई जा रही है तथा साथ ही सर्च अभियान चलाया जा रहा है। attacked on child Bageshwar
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें