बागेश्वर: दो वाहनों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत ,कई घायल
बागेश्वर । तहसीलदार कपकोट से मिली जानकारी के अनुसार कपकोट क्षेत्रान्तर्गत जसरोली के पास वाहन संख्या यू0के0-04पीए-1755 तथा वाहन संख्या यू0के0-04पीए-1376 (दो वाहनो) के आपस मे भिड़ने के कारण 05 लोगो की मृत्यु होने तथा 05 के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है, घायलो को उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ केन्द्र कपकोट लाया जा रहा है, तथा 03 लोग सामान्य घायल होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। राहत एवं बचाव की टीम मौके पर मौजूद है, जिनके द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

दैवीय आपदा से जूझ रहे उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं आज हुए एक हादसे में दो वाहनों की भिड़ंत हो गई। जिसमें प्रारंभिक सूचना के मुताबिक 5 लोगों की दुखद मौत हो गई वहीं 8 घायल हो गये।

बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे पर्यटकों का वाहन भीषण हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव की टीम मौके पर मौजूद है, जिनके द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। आ रही रिपोर्ट् के अनुसार सभी पांचों मृतक पश्चिमी बंगाल के बताए जाते हैं। हादसे में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। वहीं दूसरी गाड़ी पलट गई। टेंपो ट्रैवलर हल्द्वानी का बताया जाता है।

घायलों को कपकोट अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया गया कि दो वाहनों की आपस में टक्कर के बाद एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया। जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। जिनमें आठ लोग घायल हो गए हैं। वहीं पांच की मौत हुई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पूरा प्रशासनिक अमला जुटकर रेस्क्यू अभियान में लगा हुआ है।
- विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है—
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें