बागेश्वर: डीएम -एसपी ने मतदान केंद्रों और बूथों का लिया जायजा
Bageshwar News- नगर निकाय चुनाव की अंतिम दौर की तैयारियां जोरो पर है। मतदान केंद्रों एवं पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखने मंगलवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के नगर पंचायत गरुड़ पहुंचे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पंचायत गरुड़ के मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी और मौके पर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
नगर पंचायत गरुड़ के पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर को मतदान पार्टियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को पोलिंग बूथों पर ही अवस्थान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पोलिंग बूथ पर मतदान पार्टियों के रुकने की सभी व्यवस्था को आज ही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने फुलवारीगुंठ, नौगर, गढ़सेर व ब्लाक मुख्यालय के पोलिंग बूथों के निरीक्षण में मूलभूत व्यवस्था दुरुस्त पायी गयी। राजकीय इंटर कालेज गरुड़ व भकून खोला पोलिंग बूथ में सफाई व प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र वर्मा सहित सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें