बागेश्वर – डीएम ने किया थाने का औचक निरीक्षण, दिए यह अहम निर्देश
Bageshwar News- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बागेश्वर थाने का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया व थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए।
जिलाधिकारी ने शुक्रवार को बागेश्वर थाने को निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने स्थानीय अभिसूचना इकाई के कार्यालय का निरीक्षण किया। जीर्ण शीर्ण पुराने भवनों के साथ ही आवासीय भवनों के मरम्मतीकरण के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उसके बाद जिलाधिकारी ने थाने का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने महिला हैल्प लाइन व महिला हैल्प डैस्क का निरीक्षण करते हुए तैनात कार्मिकों से विभिन्न जानकारियां ली। कहा कि महिला हैल्प लाइन में आने वाली फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना जाए। तथा समय समय पर सम्बंधितों की काउंसलिंग करायी जाय। उन्होंने सत्यापन के कार्यो को भी पूर्ण पारदर्शिता से साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। तथा फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना जाय। यदि कोई फरियादी प्राथमिकी दर्ज कराने आता है तो उसकी प्राथमिकी दर्ज की जाय तथा समय पर विवेचना करके आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने बाल मित्र कक्ष का निरीक्षण किया तथा खोया-पाया व गुमशुदा संबंधी जानकारी ली तथा वहां बच्चों के लिए खेल सामग्री व मनोरंजन सामग्री के साथ ही शुद्ध पेयजल आदि सुविधाओं को बारे में जानकारी ली।
आपदा उपकरणों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि उपकरणों को हमेशा क्रियाशील अवस्था में रखा जाय। शहर में यातायात व्यवस्था एवं नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों की निरंतर निगरानी रखी जाए। आवश्यक हो तो सीसीटीवी कैमरों की संख्या बड़ाई जाए।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कैलाश नेगी,एलआईयू इंस्पेक्टर विजय कुमार मठवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें