बागेश्वर – जिलाधिकारी ने कपकोट में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण

Bageshwar News- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को विकासखंड कपकोट के उत्तरोडा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक और आवासीय व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और विद्यालय प्रबंधन से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। वर्तमान में विद्यालय में 49 बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बालिकाओं की सुरक्षा को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विद्यालय परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, बच्चों को पौष्टिक और गुणवत्ता वाला भोजन परोसने और अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बालिकाओं के स्वास्थ्य को लेकर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को हर महीने आरबीएसके टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराने और नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने कक्षा-कक्षों, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, आवास, शौचालय और रसोई जैसी सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें न केवल पढ़ाई में बल्कि पेंटिंग, नृत्य, खेल और संगीत जैसी अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ये गतिविधियां स्वस्थ शरीर और मन के लिए आवश्यक हैं और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने बालिकाओं को लक्ष्य निर्धारित करते हुए कठिन परिश्रम से उसे प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बालिकाओं को चॉकलेट और फल वितरित किए तथा छात्राओं ने जिलाधिकारी को राखी बांधी।
इस दौरान अपर जिला अधिकारी एन एस नबियाल, उपजिलाधिकारी अनिल सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी, डीडीएमओ शिखा सुयाल और विद्यालय की अधीक्षिका सरस्वती कोरंगा,प्रधानाचार्य दयाल जोशी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें