बागेश्वर- नए कप्तान के चार्ज संभालते ही पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता: Video
- 6 लाख की चरस के साथ नशे के चार सौदागर गिरफ्तार
Bageshwar News: जिले में नए पुलिस अधीक्षक की तैनाती के बाद सभी पुलिस थाने अलर्ट पर है। पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली पुलिस ने पौने छह किलो चरस की खेप के साथ चार नशे के सौदागर दबोचे।
बागेश्वर जिले को नशामुक्त करने की पुलिस की पहल को एक बार फिर सफलता मिली है। इस बार एसओजी व एएनटीएफ की टीम ने उप्र के बागपत जिले के चार लोगों को पौने छः किलो लगभग चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चारों को न्यायिक हिरासत में लेकर अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। वही चरस तस्करी में इस साल की चरस पकड़ने में सात किलो के अलावा यह दूसरी बड़ी सफलता पुलिस को मिली है।
वही पूर्व में चरस तस्करी में लिप्त दो युवकों को झिरोली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना मुखबिर की सूचना पर पकड़कर अब तक कि सबसे बड़ी सफलता प्राप्त की थी।
बता दें कि कपकोट तहसील चरस तस्करी का प्रमुख केंद्र होने से यहां पुलिस द्वारा मुखबिरों से आए दिन सफलताएं मिलते रहती है। वही एसओजी टीम और पुलिस को चरस तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए मुखबिरों का सहयोग लेना पड़ता है।
वही एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला की टीम ने गत रात्रि चार तस्करों को चरस के साथ पकड़ा है।
सोमवार को एसपी कार्यालय मेें आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम एएनटीएफ व एसओजी की टीम चेकिंग पर थी। ताकुला मार्ग स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास वाहन संख्या यूके 08-एक्स-1825 की चेकिंग की गई। इसमें चार लोग बैठे थे। सुनील कुमार पुत्र दिलावर सिंह निवासी दोघट बागपत उप्र, पवेंद्र कुमार राठी पुत्र सुखबीर निवासी हिम्मतपुर बागपत उप्र, संजीव कुमार पुत्र सहदेव सिंह निवासी तुगाना जिला बागपत उप्र, जगफूल सिंह पुत्र महाराज सिंह तुगाना बागपत उप्र के पास से साढ़े पांच किलो चरण बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित लागत पौने छह लाख है। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सोमवार को चारों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।एसपी ने बताया कि अवैध रूप से तस्करी करने वालों को बख्शा नही जाएगा।उन्होंने आमजनता से ऐसे तस्करो पर शिकंजा कसने ,संरक्षण देने वालों की शिकायत देने की अपील की।
सख्त हिदायत देते हुए बताया कि कोई भी चाहे वह कितना ही रसूखदार क्यों ना हो यदि मिलीभगत कर अवैध धंधों में लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चरस पकड़ने वाली टीम को एसपी ने दस हजार पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पकड़ने वाली टीम में कुंदन सिंह रौतेला ,एसओजी प्रभारी रमेश सिंह ,राजेश भट्ट, बसंत पंत ,चंदन कोहली ,इमरान खान आदि शामिल रहे।
बागेश्वर से गोविंद सिंह की रिपोर्ट—
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें