Bageshwar:- पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी-DM
बागेश्वर 05 जून, 2020। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी जनपदवासियों को बधार्इ एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि पर्यावरण से ही हमारा जीवन सुरक्षित है,इसके लिए पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी हैं।
उन्होंने कहा कि मानव अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति से दूर होता जा रहा हैं, जो एक गंभीर एवं सोचनीय विषय हैं, इसलिए यह जरूरी हैं कि हम सभी लोंगो को पर्यावरण की रक्षा एवं सरंक्षण के लिए कार्य करना चााहिए, ताकि प्रकृति को किसी प्रकार का नुकसान न हो।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस काल में हर व्यक्ति यह महसूस कर रहा हैं कि उसे अपनी प्रकृति की सुरक्षा व देखभाल बहुत अच्छी तरह से करनी चाहिए। और कहा कि व्यक्ति कितनी भी उचार्इयां को क्यों ना छू ले मगर उसे अपनी प्रकृति जल, जंगल व जमीन के साथ अनिवार्य रूप से जुडा रहना चाहिए, तभी हमारा जीवन सुरक्षित रहेंगा।
उन्होंने कहा कि विकास की सीढियां चढना भी अनिवार्य हैं मगर इसमें प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर चलना अनिवार्य हैं।
उन्होंने जनपदवासियों से पर्यावरण के संरक्षण के लिए संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी नदियों, प्राकृतिक धारें व नौलों का संरक्षण करने के साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे, तथा जल व विद्युत संचय जैसे छोटे-छोटे प्रयास के लिए हर नागरिक को कार्य करना होगा, ताकि हम अपनी प्रकृति को संरक्षित एवं सुरक्षित कर सकें। ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें