Uttarakhand नानकमत्ता अपडेट: बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या , CCTV में कैद हुए हमलावर.. देखें

हमलावरों को पकड़ने के लिए एसआईटी गठित
Udham Singh Nagar News: नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह पिछले कई सालो से श्री नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे और गुरुद्वारे के पुनर्निर्माण में अपने सम्पूर्ण जीवन को समर्पित किया था। उनकी हत्या क्यों और किसने की? इस पर अभी तक रहस्य बना हुआ है, बाइक सवार युवक वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर
गुरुवार की सुबह लगभग 6:15 बजे मोटरसाइकिल से आए दो अज्ञात हमलावरों ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह पर फायर झोंक दिया। जिस वक्त उन पर हमला किया गया वह कुर्सी पर बाहर बैठे थे इसी बीच हमलावर बाइक से पहुंचे और उन पर फायर झोंक दिया, चंद सेकेंड में अंजाम दी गई इस पूरी वारदात को सीसीटीवी ने कैद कर लिया।
हालात को देखते हुए एडीजी ( कानून व्यवस्था) ए अंशुमान ने एसटीएफ को उधम सिंह नगर पुलिस के साथ इस केस पर लगाया है और घटना की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी गठित कर दी है।
SIT में होंगे STF के साथ-साथ स्थानीय पुलिस अधिकारी और कर्मचारी
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि SIT को निर्देशित कर दिया गया है कि वो घटना से जुड़े हर पहलू की गंभीरता से जांच करेगी, साथ ही हमलावरों की पहचान कर ना केवल उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी बल्कि घटना के पीछे अगर कोई षड्यंत्र या साजिश है तो उसका भी पर्दाफाश करेगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें