हल्द्वानी- लोन की किस्त चुकाने के लिए बना नशा तस्कर , एक लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार

हल्द्वानी। यहां लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान लालकुआं निर्मल कॉलोनी निवासी एक युवक को 58 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वह नशे की खेप को क्षेत्र में खपाने लाया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बताया कि कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम लालकुआं क्षेत्र के अन्तर्गत सुभाष नगर स्थिति बेरियर पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक लालकुआं कि तरफ आता दिखाई दिया जिसे रोकने का इशारा किया तो वहां पुलिस को देख वापस भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ा तो उसके कब्जे से 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सुमित पुत्र सुरजपाल निवासी निर्मल कॉलोनी लालकुआं का बताया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा स्वंय बजाज फाइनेन्स किच्छा तथा HDFC Bank Haldwani से लोन व, आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उक्त लोन की किस्ते नही दे पाने के कारण उक्त लोन की किस्तो को पूरा करने व अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये उक्त स्मैक को बरेली से खरीदकर लालकुआँ क्षेत्रान्तर्गत बेचने आया था ।
पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत एक लाख से अधिक हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें