उत्तराखंड- राज्य के इन 4 जनपदों में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी की नियुक्ति

देहरादून। शासन ने रिक्त चल रहे जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों के पदों पर चयन करते हुए 4 अधिकारियों की नियुक्ति सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के उपरांत निर्धारित चयन प्रक्रिया के अनुसार वरीयता के तहत संस्तुति की गई है।
चयन समिति में नियोजन विभाग के प्रतिनिधि के रूप में अपर सचिव नियोजन कार्मिक विभाग के प्रतिनिधि तथा केंद्रीय सैनिक बोर्ड के प्रतिनिधि द्वारा भाग लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल उमेश सिंह रावत सेवानिवृत्त को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी की तैनाती कर दी गई है कर्नल उमेश सिंह रावत सेवानिवृत्त जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी की तैनाती रुद्रप्रयाग की गई है जबकि कर्नल सुबोध शुक्ला सेवानिवृत्त जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी उत्तरकाशी होंगे इसके अलावा कर्नल चंद्र बहादुर पुन सेवानिवृत्त जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी पिथौरागढ़ की नियुक्ति की गई है इसके अलावा कर्नल प्रदीप कोटनाला सेना मेडल जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को पौड़ी में नियुक्त किया गया है।
राज्य के सभी जनपदों में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें