अंकिता हत्याकांड: एसआईटी ने वनंतरा रिजॉर्ट से जुटाए साक्ष्य , आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी

Ankita Murder Case: –उत्तराखंड।
अंकिता हत्याकांड में एसआईटी ने तफ्तीश में अब तेजी ला दी है। क्राइम सीन से लेकर आरोपी पुलकित के रिसोर्ट तक चप्पा चप्पा एसआईटी की टीम खंगाल रही है। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर अन्य तमाम एविडेंस एसआईटी की टीम जुटाने में लगी है। पुलकीत के रिसोर्ट पर भी एसआईटी की टीम ने घंटों छानबीन की।
इस दौरान फॉरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। नमूने लेकर अब इनकी जांच कराई जाएगी। एसआईटी की जांच की स्थिति को जानने के लिए खुद डीजी ला एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन मौके पर पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि एसआईटी हर एक सबूत जुटा रही है, जोकि मजबूत चार्ज शीट के साथ आरोपियों को सख्त सजा दिलाने में मददगार साबित होगी
अंकिता हत्याकांड को लेकर एसआईटी प्रभारी पी रेणुका देवी मंगलवार को टीम के साथ वनतरा रिजॉर्ट पहुंचीं। फैक्ट्री के रास्ते एसआईटी टीम रिजॉर्ट में दाखिल हुई। टीम ने रिजॉर्ट और फैक्ट्री के अंदर जांच की। एसआईटी प्रभारी ने बताया कि टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। सीसीटीवी फुटेज और फोन रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
अंकिता के मित्र से भी होगी पूछताछ
एसआईटी प्रभारी ने बताया कि अगर मृतका का मित्र महत्वपूर्ण गवाह है तो उनसे भी पूछताछ की जाएगी। रिजॉर्ट में काम करने वाले पुराने लोगों से भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। जल्द ही उनसे भी पूछताछ की जाएगी। घटना के दिन आरोपी जिस मोटरसाइकिल और स्कूटी से गए थे एसआईटी ने उसको बरामद कर लिया है।
अंकिता हत्याकांड की जांच के लिए मंगलवार शाम एसआईटी की टीम वनतरा रिजॉर्ट पहुंची।
शाम को फॉरेंसिक टीम ने लिए सैंपल
एसआईटी टीम ने करीब एक घंटे तक रिजॉर्ट को खंगाला। शाम को 6:20 पर टीम वापस लौट गई, लेकिन करीब 6:30 बजे टीम एडीजी वी मुरुगेशन और फॉरेंसिक टीम के साथ वापस लौटी। एडीजी की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने रिजॉर्ट से कुछ महत्वपूर्ण सैंपल लिए। 45 मिनट बाद टीम फिर लौट गई।
मीडिया व अन्य जानकारियां भी जांच का हिस्सा होंगी
एडीजीपी ने बताया कि मामले में मीडिया और अन्य माध्यमों से मिलने वाली जानकारी को जांच में शामिल किया जा रहा है। अभी जांच चल रही है तो टीम बार-बार घटना स्थलों का निरीक्षण करेगी। पूछताछ और साक्ष्य को एकत्र करना भी प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की रिमांड ली जाएगी। बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें