Uttarakhand News: चलती कार बनी आज का गोला , ऐसे टला बड़ा हादसा video
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
देहरादून। गर्मियों का सीजन होते ही गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं इसी बीच राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है देहरादून में बीच सड़क पर स्विफ्ट कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि कार सवार तीनों सुरक्षित बच गए। पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
देहरादून में सड़क पर आग का गोला बनी स्विफ्ट
देहरादून की बीच सड़क पर गाड़ी में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना दिन के वक्त हुई जहाँ कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में आग लगने से अफरा तफरी मच गई , घटना इतनी भयावह थी कि उसने पूरी कार को अपनी जद मे ले लिया।
हादसा गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र के बल्लूपर चौक के समीप हुआ जिसके बाद आनन फानन में अग्निशमन और पुलिस विभाग के कर्मचारी पहुँचे अग्निशमन की गाड़ियों से कार में लगी आग को रोकने के प्रयास किये गए और कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया हालांकि इस घटना में स्विफ्ट कार जलकर खाक हो गई, पुलिस के मुताबिक घटना मे किसी के हताहत होने की खबर नही है आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।
अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक कार में आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया कार में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें