Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी को दी बधाई
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री जी का तीसरा कार्यकाल ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में मज़बूती से आगे बढ़ने वाला स्वर्णिम काल होगा। निश्चित रूप से मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन कर उभरेगा और देशवासियों की आशाओं व आकांक्षाओं को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा।प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत विकास का नया अध्याय लिखने को तैयार है।
नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आजादी के इतिहास में जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी ने बनाया है। प्रधानमंत्री के अलावा कैबिनेट के लिए नए मंत्रियों ने भी शपथ ली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें