अंगद- रावण संवाद और लक्ष्मण- मेघनाथ संवाद का मनोहारी मंचन देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक: Video

- नवज्योति रामलीला कमेटी बिंदुखत्ता के तत्वाधान में आयोजित श्रीरामलीला मंचन देखने के लिए उमड़ रही दर्शकों की भीड़
लालकुआं (नैनीताल)। नवज्योति रामलीला कमेटी बिंदुखत्ता के तत्वाधान में पिछले 29 वर्षों से रामलीला का सफल मंचन किया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन में मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
नवम दिन की लीला में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट , व्यापार मंडल अध्यक्ष लालकुआं दीवान दीवान सिंह बिष्ट ,समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
नवम दिवस की लीला में मेघनाथ वध कुंभकरण वध सुलोचना सती तक की लीला का क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा शानदार मंचन किया गया।
जिसमें कमेटी के अध्यक्ष कविराज धामी उपाध्यक्ष दीपक पाठक प्रबंधक रमेश कुनियाल उप प्रबंधक नवीन पाठक सचिव किशन रावत उपसचिव राजेंद्र सिंह बिष्ट कोषाध्यक्ष दिनेश जीना, मनोज बिष्ट ,देबू दानू ,मोहन पांडे , प्रेम सिंह दानू जी , कमल मिश्रा भुवन जोशी आदि लोग उपस्थित थे।।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें