उधम सिंह नगर: पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ , जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली

तमंचा और दो कारतूस बरामद
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में अपराधियों और नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस एक्शन मोड पर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देशन में जिले भर में ड्रग्स फ्री देवभूमि और अपराध मुक्त उधम सिंह नगर अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में देर रात स्मैक तस्कर कुलविंदर सिंह उर्फ किदूं निवासी ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। किंदू की ओर से पुलिस पर दो फायर किए गए जबकि पुलिस की ओर से बचाव में चार फायर किए गए। इसमें किंदु के दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके पास से 140 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उसे इलाज के लिए पीएचसी के बाद जिला अस्पताल लाया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल जाकर मामले की जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार किंदू आदतन नशा तस्कर है। अभियुक्त पूर्व में स्मैक तस्करी में थाना सितारगंज और लकड़ी तस्करी में थाना नानकमत्ता से जेल जा चुका है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक अन्य इतिहास की जांच की जा रही है। अभियुक्त से तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें