अल्मोड़ा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
अल्मोड़ा। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट प्रांगण में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सम्मान एवं महिला मुद्दों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में महिला दिवस पर बधाई देते हुए जिलाधिकारी वन्दना द्वारा जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 18 महिलाओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा संस्थापिका मंगलदीप विद्या मन्दिर मनोरमा जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पाण्डे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 उषा रावत, विधि सह परिविक्षा अधिकारी अभिलाषा तिवारी, एैंपण कलाकृति समूह किशोरी बाल गृह बख, जय भारत स्वयं सहायता समूह वन्दना आर्या, कक्षा 10 में टॉपर जया बिनोली एवं कक्षा 10 में टॉपर दिव्या धामी सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहॉ, डा0 प्रियंका सागर, श्वेता उपाध्याय, मंजू उपाध्याय, डा0 विद्या कर्नाटक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर एैंपण कलाकृति समूह किशोरी बाल गृह बख की बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें