अल्मोड़ा – दो दिवसीय बालिका पंचायत का शुभारंभ
Almora News: अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय बालिका पंचायत का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन में जिलाधिकारी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना ,जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर बीना बरगली व डायट प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में बालिकाऐ विभिन्न क्षेत्रों में अहम भूमिका निभा रही हैं। वें अब किसी सहारे की मोहताज नहीं रहा गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के द्वारा भी अब बेतिया काफी हद तक सक्षम ही हैं। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शिक्षा के क्षेत्र में भौतिक व शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराने में तत्पर है तथा गुणवत्ता संवर्धन के लिए शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री अत्रेय सयाना ने कहा कि बालिका पंचायत के माध्यम से बालिकाओं का क्षमता का विकास करना है।
डायट प्राचार्य जी.एस गैड़ा ने कहा कि बालिका पंचायत का उद्देश्य भारत के निर्माण हेतु बालिकाओं में सभी क्षेत्रों में नेतृत्व कौशल विकसित करना है। कार्यक्रम संयोजक डाॅ हेमचंद जोशी व डा0 दीपा जलाल ने कहा कि जिला स्तर पर विकासखंड से आए बालिका प्रतिभागियों में मांगलिक गीत, गायन ,पोस्टर, फैंसी ड्रेस, लोक नृत्य ,मेहंदी, कविता प्रतियोगिताओं कक्षा 8 से 12 तक अध्यनरत छात्रों के मध्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है ।
उद्घाटन सत्र का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर हेमचंद जोशी और विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ दीपा जलाल द्वारा किया गया। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में डॉ बी. सी. पांडे ,महेंद्र सिंह भंडारी, दीपचंद पांडे. कमलेश सिराड़ी, प्रकाश चंद्र आर्य ,डॉक्टर नीलेश उपाध्याय, डॉक्टर सरिता पांडे, डाॅ हेमलता धामी ,रमेश सिंह रावत ,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह रावत, उमेश चंद मिश्रा ,शोभित जेनोटी, नीरज जोशी, पूर्व प्रधानाचार्य नीलम नेगी, हेमलता वर्मा, मीनाक्षी उप्रेती आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 11 विकास खण्डों की बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें