शराब के नशे में संबंध बनाने की जिद कर था पति ,गला दबाकर कर दी हत्या- Uttarakhand Crime News

Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत रुद्रपुर में एक पत्नी पर अपने पति की हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है आरोप है कि उसने पति का बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी जिसकी मुख्य वजह पति द्वारा शराब पीकर पत्नी से शराब पीकर शारीरिक संपर्क बनाने की जिद करना था। पत्नी गृह कलेश के चलते तीन साल बाद घर लौटी थी और इस वारदात को अंजाम दे दिया पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
किशन की मां रामवती के मुताबिक किशन की शादी वर्ष मार्च 2018 में कुईयांखेड़ा निवासी कमलेश से हुई थी। शादी के एक महीने बाद कमलेश ससुराल छोड़कर मायके में रहने लगी थी। वर्ष 2019 से मामला कोर्ट में चल रहा था। मायके में रहने के बजाय कमलेश अपनी बुआ के घर में रह रही थी। समझौते के बाद आठ दिसंबर को कमलेश तीन साल बाद ससुराल आई थी। रामवती ने कमलेश को घर में घुसने की अनुमति नहीं दी थी। रामवती ने अपने परिवारजनों से कहा था कि हमें अब कमलेश नहीं चाहिए लेकिन घर वालों के दबाव में आकर कमलेश को घर पर एंट्री दे दी थी।
किशन रुद्रपुर में गाबा चौक में बाइक मैकेनिक की दुकान चलाता था। रात को किशन दुकान बंद कर आया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार किशन शराब पीकर घर आया था। इसे लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया था। इस दौरान किशन ने जबर्दस्ती करने की कोशिश की थी। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान कमलेश ने बेल्ट से किशन का गला घोंट दिया। नशे में होने की वजह से किशन ज्यादा प्रतिरोध नहीं कर पाया था।
मौत के घाट उतारने के बाद सिंदूर लगाकर सजी थी कमलेश
बृहस्पतिवार रात को किशन को मौत के घाट उतारने के बाद कमलेश शुक्रवार सुबह चार बजे ही अपने कमरे से बाहर आ गई थी। वह नहाकर सिंदूर लगाकर सज गई थी। रामवती ने बताया कि कमलेश घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी तभी पड़ोस में रहने वाली भतीजी ने आकर देखा तो किशन मृत अवस्था में घर पड़ा था गले में चोट के निशान थे और बैड तथा फर्श में चूड़ियां टूटी हुई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी कमलेश पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था। साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो हत्या का राज सामने आ गया।
एसएसआइ केसी आर्या ने बताया कि पूछताछ के दौरान कमलेश ने बताया कि शुक्रवार रात पड़ोस में पार्टी थी, जहां से किशन शराब में धुत होकर घर आया। इस दौरान उससे नशे में संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। उसने विरोध किया तो किशन ने उसका गला दबा दिया।
यह देख उसे गुस्सा आया और उसने भी उसका गला दबाना शुरू कर दिया। नशे में होने के कारण किशन विरोध नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गई। एसएसआई ने बताया कि घटना के दौरान कमलेश के हाथ की चूड़ियां टूट गई थी। जो घटनास्थल से पुलिस ने बरामद कर ली है। बताया कि कमलेश को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें