केंद्र से गदरपुर- दिनेशपुर- मटकोटा मार्ग निर्माण के लिए 55 करोड़ रुपए स्वीकृत , अजय भट्ट ने जताया आभार
हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल -उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गदरपुर- दिनेशपुर- मटकोटा मार्ग के निर्माण के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 55 करोड रुपए मंजूरी मिल गई है। श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।
श्री भट्ट ने बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गदरपुर- दिनेशपुर- मटकोटा मार्ग के निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने की अनुरोध किया गया था। जिसके तहत आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उक्त सड़क मार्ग के निर्माण के लिए केंद्रीय रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए 55 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है। श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।
श्री भट्ट ने कहा कि जल्द लंबे समय से जर्जर पड़े इस मार्ग का पुनरोर्धार होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें




दतिया धाम: मां बगलामुखी महायज्ञ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब