Uttarakhand Crime: नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म , कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर दिया वारदात को अंजाम

- पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की शुरू
Haridwar News: महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं जोकि एक चिंता का विषय बनता जा रहा है।
ताजा मामले में यहां सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाली युवती को दूसरी जगह नौकरी का झांसा देकर कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक नैनीताल के एक गांव निवासी युवती यहां सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत रहती है युवती के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी में कम रुपये मिलने के कारण वह रुड़की में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई। आरोप है कि उसकी मुलाकात सुरेन्द्र कुमार निवासी बरेली सताऊ यूपी से हुई। युवती का आरोप है कि 22 फरवरी को सुरेंद्र ने उसे फोन करके कहा कि उसने एक कंपनी में नौकरी की बात कर ली है। 24 मार्च से ड्यूटी ज्वाइन करनी है। युवती के शैक्षिक दस्तावेज चाहिए। आरोप है शैक्षिक दस्तावेज के बहाने वह युवती के कमरे पर पहुंच गया। युवती का कहना है कि इस दौरान सुरेंद्र खाने-पीने का सामान भी लाया था। जिस पर सुरेंद्र ने उसे कोल्डड्रिंक पीने के लिए दी। जिसे पीने के बाद युवती बेहोश हो गई।
युवती का आरोप है कि बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो ली।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सुरेंद्र उसे लगातार अब फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसके साथ ही आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि आरोपी उसे घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
थाना प्रभारी सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें