Uttarakhand: रोडवेज बस में सवार युवक की हादसे में मौत , परिवार में मचा कोहराम

पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा देने देहरादून जा रहा था युवक
बस की खिड़की से सिर टकराने के दौरान हुआ हादसा
Almora News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा देने देहरादून जा रहे युवक की रोडवेज बस में संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदगी चली गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा युवक का सिर रोडवेज बस की खिड़की के शीशे से टकराने के कारण घटित हुआ है। इस घटना से मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के सराईंखेत के मटखानी गांव (स्याल्दे ब्लाक) निवासी दान सिंह रावत का 21 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह रावत इन दिनों चिलियानौला में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। रानीखेत महाविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत रोहित ने हाल ही में अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती में हिस्सा लिया था, इसी भर्ती का फिजिकल देने के लिए वह बीते रोज देहरादून जा रहा था। बताया गया है कि वह देहरादून जा रही रोडवेज बस यूके 07 पीए 4243 में बैठा। बताया जा रहा है कि करीब तीन बजे के आसपास जैसे ही रोडवेज की यह बस खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर पन्याली के पास पहुंची तो तभी रोहित को उल्टी आने लगी। जिस पर वह रोडवेज की खिड़की से सिर बाहर कर उल्टी करने लगा।
इसी दौरान मोड़ आने पर बस चालक दीप सिंह ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे रोहित को भी झटका लगा जिससे उसके सिर का पिछला हिस्सा खिड़की से टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि शीशा ही टूट गया, जिससे शीशे के टुकड़े न केवल रोहित के सिर में जा धंसे बल्कि उसके गर्दन व छाती की तरफ गले में भी कई जगह कट गया। इस घटना में रोहित लहूलुहान हो गया, जिसे देखकर बस में सवार अन्य यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे चालक दीप परिचालक कविता ने अन्य यात्रियों की मदद से तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उसे गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में डा. अमरजीत सिंह ने सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट पहुंचने से युवक की मौत होने का अंदेशा जताया है। उनका कहना है कि अत्यधिक रक्तस्रोव के कारण उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें